पिपल्स एज्युकेशन सोसायटी कि तरफ से धम्म्चक्र प्रवर्तन दिन मनाया गया

विनोद कांबले की रिपोर्ट

मुंबई ।। वडाला मम स्थित डाॅ. बाबासाहेब आंबेडकर काॅलेज ऑफ काॅमर्स एन्ड इकॉनामिक्स मे पिपल्स एज्युकेशन सोसायटी कि तरफ से ६५ वा धम्म चक्र प्रवर्तन दिन दि.१५ अकटुंबर को मनाया गया। नामचीन अर्थतज्ञ,पूर्व सांसद एवम मुंबई विद्यापीठ के पूर्व  उपकुलगुरु मा.डाॅ.भालचंद्र मुणगेकर यह प्रधान वक्ता व्याख्याते के रूप में मौजूद रहे।

अपने भाषण में वो बोले कि डाॅ. बाबासाहेब आंबेडकर ने केवल महार जमात को बौद्ध धम्म कि दिक्षा दि नहीं बलकी सभी धर्म के लोगों को उममें शामिल कर लिये थे। दुनिया के सभी ने बौद्ध धम्म लेना यह उनकी इच्छा थि। उममें धम्म चक्र प्रवर्तन दिन को यह धम्म चक्र प्रवर्तन दिन मनाना चाहीये।आज के सभी धर्मीयों के महिलायॉने डाॅ. बाबासाहेब आंबेडकर ईनका आभार मानना चाहीये।क्योंकि डाॅ. बाबासाहेब आंबेडकर यह अकेले है जिंनोने सभी धर्म के उन्नती के लिये अपने मंत्री पदा का इस्तीफा दिया था। धम्मचक्र प्रवर्तन दिन का विशेषता बताकर सभी को बधाईया दि।

पि. ई.सोसायटी के  ऊपअध्यक्ष एड.अशोक तलवटकर और विश्वस्त सदस्य डाॅ. एल.बी वाघमारे यह भी महानुभाव अतिथी के रूप में मौजूद थे।उनोने भाषण करके सभी को बधाईया दि।उसके साथ  डाॅ. आंबेडकर महाविद्यालय कि प्राचार्या डाॅ. जयश्री जी अय्यर ने भाषण करके बधाईया दि। डाॅ. संजय हिराजी खैरे इंनोने कार्यक्रम का प्रास्तावना करके  सूत्रसंचालन किया।उक्त कार्यक्रम में पिपल्स एज्युकेशन सोसायटी के सभी पाठशाला महाविद्यालय के अध्यापक,प्राध्यापक वर्ग , गैरअध्यापक कर्मचारीगण मौजूद थे।इसमें प्रधान रूप से  सिद्धार्थ महाविद्यालय के   प्रभारी प्राचार्य डाॅ. अशोक सुनतकरी,डाॅ. आंबेडकर  विधी महाविद्याल के प्रभारी प्राचार्य संजय वाघुलडे, उप- प्राचार्य पी.पी.पाटील, प्राध्यापक डि.एन.बेडसे,प्रा. डि ए.गवई,प्रा.अनिल वानखेडे मौजूद थे। इसमय मा. धनाजी शेलके इनको बुध्द और धम्म इस ग्रंथ कि प्रत भेट रूप मे देकर डाॅ. भालचंद्र मुणगेकर जी ने उनके अप्रतिम कार्य के लिये सराहा तथा गौरव किया।ऐसी जानकारी डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर महाविद्यालय के निबंधक डाॅ. संजय हिराजी खैरे इनोने दि।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट