लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से किया गया सम्मानित


रामगढ़ (कैमूर)।।वर्धा,महाराष्ट्र में मध्य विद्यालय डहरक, बिहार के प्रधानाध्यापक हरिदास शर्मा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से बाल रक्षक प्रतिष्ठान वर्धा  द्वारा सम्मानित किया गया l वर्धा में आयोजित भव्य कार्यक्रम में बिहार से अतिथि के रूप में आमंत्रित कर यह सम्मान दिया गया l बिहार एवं देश के शिक्षकों द्वारा श्री शर्मा को इस उपलब्धि के लिए  शुभकामनायें एवं बधाई सन्देश भेजने का ताँता लगा हुआ है l हरिदास शर्मा ने बताया कि बलरक्षक प्रतिष्ठान मुख्य रूप से आउट ऑफ़ चिल्ड्रेन एवं दिव्यांग बच्चों के शिक्षण एवं उत्थान के लिए कार्य कर रहा जिसमें देश के विभिन्न राज्यों सहित विदेश के भी शिक्षक, पदाधिकारी, डॉक्टर, समाजसेवी इत्यादि लोग जुड़े हुए हैं l अन्य राज्यों से आये लोगों के ठहरने की व्यवस्था सेवाग्राम यात्री निवास में बापू कुटी के पास किया गया था l कार्यक्रम का आयोजन अग्निहोत्री कॉलेज परिसर रामनगर वर्धा में किया गया जिसके मुख्य अतिथि पंडित शंकर प्रसाद अग्निहोत्री अध्यक्षता नागो गाणार सर, शिक्षा विभाग नागपुर अतिथि डॉ रविंद्र रमतकर, राज्य विज्ञान शिक्षण संस्थान नागपुर, डॉ मंगेश घोघरे, प्राचार्य डायट नागपुर, डी. डी. सूर्यवंशी प्राचार्य डायट नाशिक रहे l कार्यक्रम बालसंरक्षक के सचिव नरेश वाग एवं कार्यकारी अध्यक्ष मनोज चिंचोरे की देखरेख में सम्पन्न हुआ l कार्यक्रम में राजस्थान से शोभा कंवर,हरियाणा से मदन कुमार, कर्नाटक से रविंद्र कुमार, मध्यप्रदेश से महेश प्रसाद शर्मा महाराष्ट्र से स्वाति आहिरे इत्यादि सम्मिलित हुए l कार्यक्रम का संचालन ज्योति भगत महाराष्ट्र ने किया l

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट