कोविड-19 बचाव संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत घर-घर जागरूक अभियान

कौशाम्बी ।। 19 अक्टूबर 2021 को नेवादा विकासखंड के ग्राम पंचायत रामपुर में आशा रंजना देवी ने घर-घर कोविड-19 बचाव संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत घर-घर जागरूक किया साथ ही  आशा रंजना देवी ने बताया कि मच्छर से बचाव कैसे करें दरवाजे व खिड़की पर जाली लगवाएं नियमित मच्छरदानी का प्रयोग करें पानी की टंकी पूरी तरह से ढक कर रखें पूरी बांह वाली कमीज पैटं और मोज़े पहने घर और कार्यस्थल पर आसपास गंदा  पानी जमा न होने दें कूलर गमले आदि सप्ताहिक खाली कर सुखाएं गड्ढे में जहां पानी इकट्ठा हो उसे मिट्टी से भर दें उन्होंने कहा कि जानवर को बड़े घर से दूर रखें जंगली झाड़ियों को नियमित साफ करें चूहे छछूंदर से बचे पीने के लिए साफ और ताजा  पानी का ही प्रयोग करें खाने से पहले साबुन से हाथ धोये खुले में शौचालय ना जाएं तथा नियमित शौचालय का प्रयोग करें कुपोषित बच्चे का नियमित ध्यान रखें बच्चों को जेई के दोनों टीके आवश्यक लगाएं और 45 से अधिक उम्र वाले वैक्सीन जरूर लगवाएं और साथ ही आशा रंजना देवी ने बताया कि बुखार होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाएं सिर हाथ पाव एवं पेट पर सम्मान पानी से पट्टी रखें बुखार के समय पानी एवं अन्य तरल पदार्थ जैसे नारियल पानी शिकंजी ताजे फलों सर इत्यादि अधिक सेवन करें हल्के सूती *वस्त्र* पहने तथा कमरे को ठंडे में रखें झोलाछाप चिकित्सकों से बचें बिना चिकित्सक ही सलाह से आवश्यक औषाधियों  का सेवन ना करे 
संचारी रोग नियंत्रण अभियान 18 अक्टूबर से 17 नवंबर 2021 तक घर-घर दस्तक अभियान का कार्यक्रम किया जाएगा आशा रंजना देवी ग्राम पंचायत रामपुर नेवादा कौशांबी हर आशा का सपना स्वास्थ्य होगा गांव अपना
अपनी और अपने प्रिय जनों की सुरक्षा के लिए कोविड-19 का आवश्यक लगवाएं
अधिक जानकारी के लिए 1800 18 0 5145 पर संपर्क करें ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट