
सड़क दुर्घटना में बाईक चालक गंभीर रूप से हुआ घायल
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Oct 19, 2021
- 555 views
कैमूर (भभुआ) से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
कैमूर (भभुआ) ।। जिले के स्थानीय थाना क्षेत्र के दुर्गावती नदी के पुल पर ट्रक और बाईक में टक्कर हो गई। जिसमें बाईक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर दुर्गावती पुलिस के द्वारा घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया। घायल युवक रवि प्रकाश खरवार उम्र 32 वर्ष पिता हरिहर खरवार गांव लक्ष्मनपुर जिला चंदौली उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा हैं। मिली जानकारी के अनुसार रवि प्रकाश खरवार अपने बाईक से अपने ससुराल दुर्गावती थाना क्षेत्र के मचखियां गांव से वापस घर जा रहा था तभी अचानक एक ट्रक में बाईक सवार की टक्कर हो गई जिसमें बाईक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं मौके पर पहुंची दुर्गावती पुलिस एवं स्थानीय लोगों की मदद से दुर्गावती के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने घायल युवक का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
रिपोर्टर