पवार कृषि सेवा केन्द्र राजगढ़ सहित 3 दुकानें सील
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Oct 20, 2021
- 891 views
कलेक्टर के निर्देश पर एस.डी.एम. की कार्रवाई नकली सरसों बीज विक्रय एव अवैध भण्डारण का मामला
राजगढ़ ।। कलेक्टर हर्ष दीक्षित के निर्देषानुसार रबी मौसम में खाद बीज कृषकों को गुणवत्तायुक्त प्रदान हो, के उद्देष्य से सघन निरीक्षण अभियान अंतर्गत राजस्व, कृषि एवं पुलिस दल के साथ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजगढ़, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पटवारी एवं कृषि विभाग से उप संचालक कृषि, अनुविभागीय अधिकारी कृषि, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, सहायक ग्रेड-2 एवं पुलिस बल के साथ आकस्मिक निरीक्षण किया गया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमति नेहा साहू द्वारा इस आषय की दी गई जानकारी अनुसार पवार कृषि सेवा केन्द्र बस स्टेण्ड, पायोनियर कम्पनी के सरसो बीज नकली बताये जाने एवं अवैध भण्डारण के कारण दुकान को सील कर दिया गया। साथ ही उसका लायसेंस भी निलंबित कर दिया गया। इस दौरान पायोनियर बीज कम्पनी के जिला प्रतिनिधि निरीक्षण साथ रहे।
उन्होंने बताया कि साहू कृषि सेवा केन्द्र बस स्टेण्ड राजगढ़ एवं खण्डेलवाल कृषि सेवा केन्द्र बस स्टेण्ड राजगढ़ दोने दुकान निरीक्षण के समय बंद पाई गई। दोनो को दूरभाष पर भी प्रो. को सूचना दी गई, के बाद भी उक्त दोनो दुकानों प्रोपा. निरीक्षण कराने के लिए उपस्थित नही हुए। इस कारण दोनो दूकानों को भी सील कर दिया गया। वर्मा कृषि सेवा केन्द्र बस स्टेण्ड राजगढ़ का निरीक्षण भी दल द्वारा किया गया।
रिपोर्टर