महिला को बहला-फुसलाकर साथ ले जाकर बलात्कार करना व धर्म परिवर्तन कराने वालें आरोपियों पर पुलिस की कार्यवाही
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Oct 22, 2021
- 856 views
तलेन ।। महिला संबंधी अपराध करने वाले अपराधियो को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मनकामना प्रसाद व एसडीओपी सुश्री जोईस दास सारंगपुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती द्वारा थाना तलेन पर पुलिस टीम का गठन कर की कार्यवाही की गई।
निर्देशों के परिपालन में थाना तलेन की पुलिस टीम ने महिला को बहला-फुसलाकर साथ ले जाकर बलात्कार करने , विडीयो बनाने और विडीयो को वायरल करने की धमकी देना एंव धर्म परिवर्तन कराने व जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपीयों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है । दिनांक 26.07.21 को थाना तलेन पर फरियादीया ने एक लिखीत आवेदन पेश किया ।
आवेदन पर से आरोपीगण 1.शमशेर नि. संगमनेर नासिक महाराष्ट्र 2. सोहेल खान नि. मउ पडाना थाना सारंगपुर 3. आरती पति सोनू नि. भोपाल के विरुद्ध थाना तलेन मे अप.क्र.264/21 धारा 342,354- घ,366,376 भादवि ,3/5 धर्म परिवर्तन अधिनियम 2020 का पंजीबद्ध किया गया विवेचना में अपराध मे आरोपी मौलवी हफिजुल्ला का संलिप्त होना पाया गया एवं धारा 506 व 109 भादवि का इजाफा किया गया ।
विवेचना में आरोपी सोहेल पठान उम्र 24 साल निवासी ग्राम मऊ(पडाना) थाना सारंगपुर को दिनांक 27.07.21 को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया गया। जिसे माननीय न्य़ायालय पेश किया गया आरोपी को माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एवं लगारतार अन्य आरोपीयों की तलाश की गई। थाना तलेन से पुलिस टीम का गठन कर दिनांक 29.07.21 को आरोपी शमशेर अली उम्र 22 साल निवासी संगमनेर महाराष्ट्र व धर्म परिवर्तन कराने मे सहायक आरोपी मोहम्मद अली इब्राहिम शेख उम्र 27 साल निवासी अहमद नगर महाराष्ट्र को संगमनेर महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया आरोपियों को भी माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
प्रकरण मे आरोपीया आरती एवं आरोपी मौलवी हफिजुल्ला फरार चल रहे थें । जो आरोपीया आरती राजपूत उम्र 25 साल हाल निवासी भोपाल थाना टीला जमालपुर तलेन को दिनांक 21.09.2021 को गिरफ्तार किया गया। जिसको भी न्यायालय द्वारा न्यायिक हिरसर भेज दिया गया। उक्त तीन आरोपीगण 1.शमशेर अली 2.मोहम्मद अली इब्राहीम शेख व 3. आरती राजपूत की गिरफ्तारी पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजगढ द्वारा 10 -10 हजार रुपये के इनाम उदघोषणा की गई ।
मामले मे फरार चल रहे आरोपी धर्म परिवर्तन कराने वाले मौलवी हफीजुल्ला खाँ उम्र 21 साल निवासी ग्राम शाहजौरा जिला बलरामपुर थाना सादुल्ला नगर उत्तर प्रदेश की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक राजगढ द्वारा दिनांक 19.10.21 को 5000 रुपये की इनाम उदघोषणा की गई थी।
थाना तलेन से पुलिस टीम का गठन कर साईबर सेल राजगढ से आरोपी के मोबाइल नम्बर की लोकेशन प्राप्त कर दिनांक 21.10.21 को धर्म परिवर्तन कराने वाले मौलवी हफीजउल्ला खां सलमानी उम्र 21 साल निवासी शहजौरा थाना सादुल्लागंज जिला बलरामपुर उ.प्र. की गिरफ्तारी की गई जिसको माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से मंजिय न्यायालय द्वारा आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
उक्त सराहनीय कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका एसएचओ उपनिरीक्षक उमाशंकर मुकाती, उपनिरीक्षक मोहरसिंह मंडेलिया , उपनिरीक्षक रचना परमार, प्रआर.605 भेरूसिंह यादव,आरक्षक 344 गौरव, आर.699 नरेन्द्र उमठ , आर.74 गोपाल परमार, आर.1055 राजेन्द्र कटारिया, आर.195 संजय, आर.828 खेमसिंह जाट, मआर.219 मीनू शर्मा, सायबर सेल राजगढ से आरक्षक शशांक यादव की रही।
रिपोर्टर