योगीराज में यह क्या ? न्याय के लिए दर दर भटक रही अनाथ महिला

रिपोर्ट-कमरुनीसा सोनकर  

भदोही । औराई थाना क्षेत्र के दरोपुर डुहिया गांव की विवाहिता सोनी बिंद न्याय के लिए दर दर भटक रही हैं ,सोनी का पति रामरती बिंद परदेश में रहता हैं ,सोनी का आरोप हैं कि रामरती का क्षेत्र की एक महिला से नाजायज सम्बन्ध हैं, सोनी ने जब इस अवैध संबंध का विरोध किया तो उक्त महिला का पति सोनी को कई बार मारा पीटा,घटना की जानकारी पुलिस में देने पर भी कोई सुनवाई नही होती ,एक पखवारे पहले इस घटना की शिकायत हेतु सोनी खमरिया पुलिस चौकी गयी ,खमरिया चौकी प्रभारी ने डांट कर भगा दिया ,सोनी को स्थानीय पुलिस से सहायता न मिलने पर आरोपियों के हौसले बुलन्द हो गए,महिला थाने में दिए पत्रक में सोनी का आरोप है कि दो दिन पहले दो आरोपी रात 11 बजे बदनीयती से घर मे घुसकर दुराचार का प्रयास किये शोर मचाने पर दोनों आरोपी भाग गए,इससे पुर्व भी इज्जत लूटने का प्रयास कर चुके है, महिला थाना में शिकायत करने पर भी सोनी को दबाव देकर सुलह करा दिया ,महिला थाने से सुलहनामे पर हस्ताक्षर करवा लेने के बाद शाम को ही आरोपी मार कर मोबाइल तोड़ दिए व धमकी दिए कि अगर कही शिकायत की तो जान से मार कर लाश  भी गायब कर देंगे,

औराई थाने में शिकायत करने गयी सोनी को औराई पुलिस ने कहा कि साला शराबी है ऐसे नही मानेगा कप्तान साहब के पास जाओ आदेश लेकर आइये,


अनाथ है फरियादी 


सोनी के सर से माता पिता का शाया पहले से ही उठ चुका हैं सिर्फ अपने बच्चों के लिए जिंदा है ,योगीराज में भी पुलिस की लापरवाही से आहत सोनी का कहना है अगर मेरे साथ कुछ भी गलत हुआ तो कलेक्ट्रेट परिसर में आत्मदाह कर लेगी

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट