
इनोवा कार से डेढ़ लाख कीमत के गोमांस बरामद
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 25, 2021
- 609 views
भिवंडी ।। भिवंडी शहर से आसपास शहरों में भारी मात्रा में गौवंश व गोमांस की तस्करी होती रही है हालांकि भिवंडी पुलिस इन तस्करों पर लगाम लगाने के लिए आए दिन कार्यवाही भी कर गोवंश की रक्षा भी कर रहती रही है। इसी क्रम में निजामपुरा पुलिस ने एक तस्कर के खिलाफ कार्यवाही करते हुए लगभग 1 लाख 53 हजार 100 रुपये मूल्य के गोवंशीय मांस बरामद किया है। निजामपुरा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अमीना बाग के जरा अपार्टमेंट के पास एक इनोवा कार से गोमांस आने वाला है। पुलिस ने तत्काल उक्त जगह पर पहुँच कर इनोवा कार क्रमांक MH-06,AB-5139 की तलाशी ली। इस दरमियान कार में से 1,53,100 रुपये कीमत के गोवंशीय मांस बरामद किया। सहायक पुलिस उप निरीक्षक वंसत रमेश पाटिल की शिकायत पर ईज्जु उर्फ ऐजाजा वाहिद कुरेशी (43) के खिलाफ महाराष्ट्र प्राणी रक्षक सुधारित अधिनियम 2005 की धारा 5(अ),5(ब),5(क) और 9 (अ) के तहत निजामपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक डी.डी. मारणे कर रहे है।
रिपोर्टर