साजिद अलीम बने जिला महासचिव इरशाद मंसूरी को मिली उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी

जौनपुर मदरसा तालीमुल इस्लाम बड़ी मस्जिद में गुरुवार को  जमीयत उलमा- ए- हिन्द जौनपुर  द्वारा महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसमें कमेटी के उपस्थित पदाधिकारियों की आपसी सहमति से सपा सभासद साजिद अलीम को जिला महासचिव व पूर्व सभासद इरशाद मंसूरी को कमेटी का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है इसके पहले कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मौलाना तौक़ीर अहमद कासमी सदर  अध्यक्ष जमीयत उलमा  ए हिन्द जौनपुर ने इस संस्था से युवाओं को अधिक से अधिक जोड़ने पर बल दिया मीटिंग की शुरुआत हाफ़िज़ अतीक़ अहमद अंसारी ने क़लामे रब्बानी से किया। तिलावत के बाद मौलाना असद अहमद कासमी  उस्ताद मदरसा जामिया हुसैनिया लाल दरवाज़ा जौनपुर ने हालात ए हजरा पर बयान किया। बाद में  सभासद साजिद अलीम को जमीयत उलमा ए हिन्द जौनपुर  का जनरल सेक्रेटरी ज़िला महासचिव और पूर्व सभासद इरशाद अहमद मन्सूरी को ज़िला नायब सदर  उपाध्यक्ष  सदर की मौजूदगी मे सर्व सहमति से चुना गया इसके बाद मुल्क़ के अमनो आमान के लिए दुआ की गयी  मीटिंग मे मरकज़ी सीरत कमेटी जौनपुर के सदर ज़फ़र मसूद सिद्दीकी सभासद अल्मास अहमद सिद्दीकी डा तुफेल अहमद अंसारी फ़िरोज़ अंसारी हाफ़िज़ शारिम दानिश इक़बाल ताबिश अख्तर हाफ़िज़ अबुज़र  इमाम शाही जामा मस्जिद बड़ी मस्जिद  हाफ़िज़ असगर हाफ़िज़ फिरदौश आदि लोग मौजूद थे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट