
विकासखण्ड मिल्कीपुर में किसान गोष्ठी व कृषि निवेश मेले में विधायक ने १५ किसानों को वितरित किया निःशुल्क सरसों का बीज
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Oct 29, 2021
- 290 views
मिल्कीपुर, अयोध्या ।। शुक्रवार को विकासखण्ड स्तरीय किसान गोष्ठी व कृषि निवेश मेला का आयोजन विकासखण्ड पर किया गया जिसका शुभारंभ विधायक मिल्कीपुर गोरखनाथ बाबा ने फीता काटकर किया साथ में खण्ड विकास अधिकारी मनीष मौर्य भी उपस्थित रहे। किसानों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने सन 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का कहा था जो अब धीरे-धीरे साकार हो रहा है और किसानों की आय दुगनी हो रही । उन्होंने कहा कि किसानों को बिजली गैस की समस्या अब खत्म हो चुकी है।इस मौके पर 15 किसानों को निःशुल्क सरसो का बीज वितरित किया ।
कृषि विज्ञान केंद्र मसौधा के डॉ रामकुमार ने किसानों को तकनीकी खेती करने की सलाह व मशरूम की खेती करने के बारे में जानकारी दी। बीज भंडार प्रभारी शशि प्रताप यादव ने गोदाम पर उपस्थित सभी बीज पर अनुदान के बारे में बताया।सहायक विकास अधिकारी कृषि अर्जुन यादव ने यंत्रों पर मिलने वाले अनुदान के विषय में जानकारी दी।अखिलेश्वर त्रिपाठी ने किसानों को मिलने वाली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में बताया। कृषि विभाग के जनपद सलाहकार राजपाल यादव ने विभाग द्वारा संचालित अन्य एन एफएसएम योजना के विषय में बताया । डॉ अवधेश कुमार ने रबी फसल सुरक्षा पर प्रकाश डाला और कहा कि किसान भाई बीज का शोधन करके ही बुवाई करें।
इस मौके पर कृषि विभाग की कर्मचारी रक्षा राम यादव, डॉक्टर आशीष पांडे, राजेश चौधरी , सुशीला, श्रीराम मौर्य एवं आभाष श्रीवास्तव आदि क्षेत्र के किसान व संभ्रांत लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर