अवैध शराब की बिक्री और धमकियों से लोग परेशान


रोहतास। जिला के डेहरी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 35 में धड़ल्ले से मादक पदार्थ हीरोइन और शराब की बिक्री हो रही है। इस आशय का पत्र वार्ड नंबर 35 की वार्ड पार्षद सरिता देवी ने डिहरी नगर थाना को दी है। जिसमे मोहल्ले की शांति पसंद लोगों का भी हस्ताक्षर है। अवैध शराब बेचने वालों का इतना मनोबल बढ़ा हुआ है कि वे मोहल्ले में धमकियां तक देते हैं। जिससे मोहल्ले के लोग परेशान हैं। पुलिस प्रशासन को ऐसी स्थिति में तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। वही राजद नेता दीपक चंद्रवंशी ने कहा कि बिहार में शराब बंद है फिर भी शराब बिक्री हो रही है यही है सुशासन की सरकार हमने वार्ड नंबर 35 की पार्षद श्रीमती सरिता देवी जी का आवेदन को पढ़ा जिसमें स्पष्ट लिखा हुआ है कि वार्ड में शराब की बिक्री हो रही है और स्थान भी दर्शाया गया है। भोलाराम भारती के घर के पास जगदीश चौधरी के मकान के पास गली में स्वर्गीय इश्तियाक वकील जी के घर के पास यह तीनों जगह वार्ड नंबर 34 का ही है मैं भी प्रशासन से मांग करता हूं कि शराब माफिया पर तत्काल कार्रवाई करें एवं वर्तमान में वार्ड में शराब पीने

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट