युवाओं ने हजारों दीपक जलाकर धरती माता व फील्ड स्थल का किया पूजन पाठ

हरहुआ/ वाराणसी ।। बड़ागांव थाना अंतर्गत वाजिदपुर काशी कृषक इंटर कॉलेज में दीपावली के पर्व पर फौज की भर्ती देख रहे युवाओं ने हजारों दीपक रनिंग व मैदान स्थल पर हवन व दीपक जला कर पूजा पाठ किया। फील्ड पर भर्ती देख रहे। युवा मनीष कुमार यादव ने ने बताया कि इस ग्राउंड व मैदान में आर्मी, पुलिस, सीआरपीएफ, इत्यादि की भर्ती देखने वाले युवाओं को सफलता मिलता है इस पर्व पर हम सब युवाओं ने धरती माता को हजारों दीपक जलाकर पूजा पाठ किया। वही शशि यादव ने कहा इस फील्ड में युवाओं को सफलता निश्चित तौर पर मिलता है इसलिए यह मैदान व स्थल युवाओं को बेरोजगारी से रोजगार का संदेश प्राप्त करता है इसलिए यहां सारे युवाओं ने पूजन करते हैं। फील्ड पर मौजूद मनीष कुमार यादव, शशि, अभिषेक, जयप्रकाश, व समाजसेवी सपा नेता बरखू यादव, व समाजसेवी सर्वेश यादव, बबलू यादव इत्यादि सैकड़ों युवा उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट