अविमुक्तानंद गिरी बाबा को संतों ने अंग वस्त्र किया भेंट

बड़ागांव /वाराणसी ।। हरहुआ महामंडलेश्वर परम पूज्य स्वामी अविमुक्तानंद गिरी जी महाराज का कैलाशपुरी सेवा आश्रम में आगमन हुआ। पूज्य स्वामी जी ने कैलाशपुरी सेवा आश्रम के श्री महंत अर्जुन बाबा के सेवा और समर्पण भाव को देखते हुए उन्हें अंग वस्त्र एवम शाल भेंट कर उनका सम्मान किया। स्वामी अविमुक्तानंद जी ने आश्रम अस्पताल का निरीक्षण किया और आश्रम अस्पताल की बुरी स्थिति को देखते हुए हर तरीके से अति शीघ्र यहां के प्रबंध समिति के विवाद को खत्म कर महंत अर्जुन बाबा के निर्देश के अनुसार संस्थापक महुआ बाबा के शिष्यों  द्वारा निर्मित कमेटी के सहयोग के लिए आश्वासन दिया। इस मौके पर आश्रम के परम भक्त श्री राजेश कुमार चौधरी एवम संरक्षक श्री पूर्णमासी बाबा, संतोष जी, घनश्याम जी, प्रमोद जयसवाल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट