दो दिवसीय कबड्डी का हुआ आयोजन

रामगढ़ कैमूर से धीरेन्द्र  गुप्ता की रिपोर्ट  


कैमूर ।। प्रखंड मुख्यालय के रामगढ़ मे रामलीला मंच के प्रांगण में शनिवार के दिन दो दिवसीय रॉयल कबड्डी क्लब का आयोजन किया गया ।जिसका मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर संजय सिंह व संतोष सिंह व सामाजिक कार्यकर्ता सह रामलीला समिति के अध्यक्ष सुनील सिंह रहे। यह दो दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट में क्षेत्र के कई खिलाड़ी मौजूद रहे। तथा जानकारी के मुताबिक अगले दिन महिला खिलाड़ी भी कबड्डी टूर्नामेंट में भाग लेगी। आज का कबड्डी ओबरा और दादर के बीच खेला गया जिसमें ओबरा 52 पॉइंट वह दादर 8 पॉइंट और  पर रहे। वही रेफरी की भूमिका पिंटू यादव संदीप तिवारी ने निभाया तथा लाइनमैन पर गोल्डी मूवी ,साहिल ने अपना अहम योगदान दिया।मौके पर समिति के अध्यक्ष सुनील सिंह ,दद्दन सिंह, गौतम खरवार, रणधीर सिंह, प्रियांशु, गुड्डू ,अमन इत्यादि मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट