सद्गुरु आश्रम पर हुआ जत्रा का आयोजन
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Nov 19, 2021
- 557 views
तलेन ।। कार्तिक पूर्णिमा पर नगर मे उगल नदी के किनारे स्थित सद्गुरु आश्रम पर प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी एक दिवसीय जत्रा का आयोजन हुआ। सद्गुरु आश्रम पर हनुमान मंदिर व गुरु जी के मंदिर की आकर्षक साज-सज्जा की गई। आश्रम पर दर्शन करने के लिए दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा। पूजा पाठ हवन शांति के पश्चात महाआरती कर प्रसाद का वितरण हुआ । मंदिर पर भजन कीर्तन का भी आयोजन हुआ ।
श्रद्धा व आस्था का केंद्र है सद्गुरु आश्रम
यहां जत्रा का आयोजन संत पूजनीय श्री गुरु विशंभर नाथ जी व्यास की स्मृति में होता है। जानकारी के अनुसार श्री गुरु विशंभर नाथ जी मुख्यता राजगढ़ जिले के सुठालिया के रहने वाले थे। जोकि नगर तलेन में शासकीय शिक्षक बनकर आए थे । गुरुजी भगवान भोलेनाथ की भक्ति में ऐसे लीन हुए की उन्होंने घर परिवार व नौकरी छोड़ उगल नदी के किनारे कुटिया बनाकर भक्ति करने लगे ।
सन 1977 कार्तिक पूर्णिमा के दिन उन्होंने अपने प्राण त्यागकर ब्रह्मलीन हो गये। सद्गुरू आश्रम नगर सहित आसपास के क्षेत्र में श्रद्धा व आस्था का केंद्र माना जाता है कार्तिक पूर्णिमा के दिन दूर-दूर से लोग गुरु जी की प्रतिमा के दर्शन करने आते तथा यहां पर लोगों की मन्नतें पूरी होती है।
रिपोर्टर