
रानी लक्ष्मी बाई जयंती पर हुआ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Nov 19, 2021
- 523 views
तलेन ।। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर तलेन द्वारा स्थानीय शा. विद्यालय प्रांगण में रानी लक्ष्मीबाई की 193 वी जयंती मनाई गई, तथा रंगोली प्रतियोगिता आयोजित कि गई,इसके पूर्व उपस्थित जनो द्वारा झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई के चित्र पर माल्यार्पण व ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की पूजा आराधना की गयी, रंगोली प्रतियोगिता में 49 छात्राऔ ने भाग लिया, जिसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन कनिका सहगल ने किया, कार्यक्रम में मुस्कान सेन विभाग छात्रा प्रमुख, पुजा जी सिसोदिया पुलिस थाना तलेन ,प्रमोद सिह जी पंवार वरिष्ठ शिक्षक, प्रभारी प्राचार्य गोपाल कृष्ण यादव , पूर्व सैनिक मानसिंह जी यादव संचालक निशुल्क सेनिक प्रशिक्षण केंद्र तलेन अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, सभी अतिथियों द्वारा उपस्थित जनो का मार्ग दर्शन किया गया,अंत में अतिथियो का आभार राहुल यादव नगर अध्यक्ष अभाविप ने माना जिसमें समस्त कार्यकारिणी के सदस्यगण उपस्थित रहे।
रिपोर्टर