अपहृत बालिका को तलेन पुलिस ने किया दस्तयाव आरोपी अकबर खां गिरफ्तार

तलेन ।।  जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत अपहृत बालक बालिकाओं की दस्तयाबी हेतू हर संभव प्रयास जारी हैं जिला पुलिस कप्तान द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को इस ओर विशेष ध्यान देकर अपराधों के निराकरण बाबत लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं जिसके चलते थाना तलेन पुलिस टीम को एक सफलता प्राप्त हुई है तलेन की पुलिस टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व मे अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सारंगपुर सुश्री जोईस दास के मार्गदर्शन में अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । 

दिनांक 26/07/2021 को थाना तलेन में फरियादी ने उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि मेरी नाबालिक बहन दिनांक25-26/07/2021 की रात्रि मे घर से बिना बताये कही चली गई फरियादी द्वारा उसके जीजा अकबर खां द्वारा उसकी बहन को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने की शंका की थी । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना तलेन में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 263/2021 धारा 363 भादवि के तहत पंजीबद्ध किया गया ।  

संपूर्ण मामले व घटनाक्रम को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक राजगढ़ द्वारा अपहृता की दस्तयाबी हेतु राशि 5,000/- रुपये का इनाम घोषित किया गया था एवं थाना प्रभारी तलेन को टीम का गठन कर शीघ्र ही बालिका की दस्तयावी हेतु निर्देशित किया गया, वहीं पुलिस टीम द्वारा नाबालिक बालिका की तलाश करना शुरू की, उक्त बालिका सपना (परिवर्तित नाम) को एसबाग जिला भोपाल से आरोपी अकबर खां के कब्जे से दस्तयाव किया गया । बालिका से पूछताछ कर कथन लिये जिसके बताये कथनो के आधार पर प्रकरण में धारा 366,376(2)एन,376(3),506 भादवि, 3/4,5/6 पाक्सो एक्ट का इजाफा कर आरोपी अकबर खां निवासी हडलाय जिला शाजापुर को गिरफ्तार किया गया जिसे माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।   

उक्‍त कार्यवाही मे थाना प्रभारी तलेन उनि उमाशंकर मुकाती के मार्गदर्शन मे थाना तलेन के उनि अरविंद राजपूत और उनकी टीम आर. 699 नरेन्द्र उमठ, आर. 992 बनवारी गुर्जर, आर.1055 राजेन्द्र, आर. 720 भानू, मआर. 899 पूजा सिसोदिया व आर शशांक (सायबर सेल राजगढ) की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट