उत्तर यादव युवा संघ भिवंडी जिला की बैठक संपन्न ।


भिवंडी । उत्तर यादव युवा संघ भिवंडी जिला की बैठक स्थानीय नेहरू नगर नई बस्ती स्थित वर्मा हाल में भिवंडी पर्यवेक्षक चौधरी गयाप्रसाद यादव की अध्यक्षता में भिवंडी जिलाध्यक्ष फूलधर यादव की देखरेख में संपन्न हुयी । बतादें कि उत्तर यादव युवा संघ के संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरजीत श्रीनाथ यादव के निर्देश पर समाज व संघ को मजबूती प्रदान करने के लिये संघ की सभी जिलों में मासिक बैठक अनिवार्य रूप से होना निश्चित करने के पश्चात संघ द्वारा मुंबई महानगर व उपनगरों के सभी जिलों के जिलाध्यक्षों द्वारा बैठक का आयोजन किया जा रहा है । इसी क्रम में आज भिवंडी के नेहरू नगर वर्मा हाल में संघ के पदाधिकारियों ने बडे उत्साह के साथ बैठक का आयोजन किया । इस बैठक में समाजवादी भिवंडी शहर महिला अध्यक्ष सुग्गीदेवी यादव , जय महाराष्ट्र आटा चक्की चालक मालक एसोसिएशन के अध्यक्ष रामदेव यादव , संघ के जिलाध्यक्ष फूलधर यादव , भिवंडी पूर्व विधानमंडल के अध्यक्ष मनोज यादव , भिवंडी पश्चिम विधानमंडल के अध्यक्ष विजयबहादुर यादव , भिवंडी ग्रामीण विधानमंडल के अध्यक्ष अरविंद यादव , कार्यालय सचिव श्यामपाल यादव , रामकेश यादव , अनिल यादव , बृजेश यादव , रामदुलार यादव आदि लोगों के अलावा उत्तर यादव युवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरजीत श्रीनाथ यादव की विशेष उपस्थिति रही है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट