लोहिया महाविद्यालय में कुलपति ने किया लोकबंधु सभागार का लोकार्पण

रोहनिया ।। लोक बंधु राज नारायण के 104 वे  जन्म दिवस के अवसर पर भैरव तालाब स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज में मंगलवार को लोक बंधु सभागार का लोकार्पण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि प्रोफेसर एके त्यागी कुलपति महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ तथा विशिष्ट अतिथि रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह,पिंडरा विधायक अवधेश सिंह,शतरुद्ध प्रकाश विधान परिषद सदस्य,महाबल मिश्रा पूर्व सांसद, नरेंद्र त्यागी पूर्व सचिव भारत सरकार ने महाविद्यालय परिसर में नवनिर्मित लोकबंधु सभागार का फीता काटकर तथा शिलापट्ट का अनावरण कर लोकार्पण किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के संरक्षक राधे मोहन सिंह ने किया।  महाविद्यालय के प्रबंधक तोयज उर्फ सुशील कुमार सिंह तथा प्राचार्य डॉ आशुतोष कुमार ने आए हुए अतिथियों को अंग वस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम संयोजक डॉ अरुण कुमार राय (पूर्व प्राचार्य), संचालन डॉक्टर नरेंद्र नारायण राय तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ कृपा शंकर पाठक के द्वारा किया गया। समारोह के दौरान तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब के अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम सागर पाठक, महामंत्री नंदकिशोर सिंह, पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार सिंह, सुनील सिंह,छेदी लाल यादव आदि अधिवक्ताओं के साथ साथ क्षेत्र के पत्रकारों का भी सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने लोकबंधु राजनारायण के जीवन के बारे में विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा कि लोकबंधु राजनारायण वर्तमान राजनीति की आवश्यकता है उनके योगदान को कभी भी विस्मित नहीं किया जा सकता।

इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ सुशील दुबे,डॉ विनोद राय,डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ रणधीर सिंह सहित समस्त अध्यापक व कर्मचारी गण तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट