91,998 रुपए की सायबर फ्रॉड का शिकार हुए पीड़ित को धोखाधड़ी की राशी वापस कराई

राजगढ़ ।।  जिला पुलिस कप्तान राजगढ़ श्री प्रदीप शर्मा (भापुसे) के मार्गदर्शन में जिले में लोगो को साइबर फ्राड से धोखाधड़ी करने वालो से बचने के लिए लगातार जागरूकता लाई जा रही है फिर भी अनजाने में लोग सायबर फ्रॉड एवं धोखाधड़ी के शिकार हो रहे।

ऐसा ही मामला थाना क्षेत्र पचोर के ग्राम कचनारिया के रहने वाले कैलाशचंद  पिता प्रभुलाल सेन हाल पचोर के साथ दिनाँक 27/07/21 को हुआ। जिसकी रिपोर्ट पीड़ित द्वारा 28/07/21 को सायबर सेल जिला राजगढ़ में दर्ज करवाई थी। शिकायतकर्ता के अनुसार दिनाँक 27/07/21 को पीड़ित के पास किसी अनजान नम्बर से फोनकॉल आया और पीड़ित को झांसे में लेकर पीड़ित के खाते से ₹91,998/- रुपये धोखाधड़ी से निकाल लिए थे पीड़ित द्वारा घटना की शिकायत सायबर सेल राजगढ़ में की गई थी, उक्त शिकायत के सम्बंध में सायबर शाखा प्रभारी उनि विनोद मीणा के द्वारा पुलिस अधीक्षक राजगढ़ प्रदीप शर्मा को अवगत करवाया गया। पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा के कुशल मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद के निर्देशन में साइबर शाखा राजगढ़ के प्रभारी उनि विनोद मीणा एवं उनकी टीम प्र.आर. प्रदीप शर्मा, आरक्षक शशांक यादव, आरक्षक पवन मीणा, जयप्रकाश के द्वारा पीड़ित की शिकायत पर त्वरित एवं तत्परता से कार्यवाही करते हुए, आरोपी के बैंक खातों की जानकारी Yes बैंक एवं Easebuzz pvt Ltd से प्राप्त कर आरोपी के बैंक खाते में होल्ड लगवा कर धोखाधड़ी की राशी ₹69,997/- आवेदक कैलाशचंद्र पिता प्रभुलाल सेन निवासी कचनारिया हाल पचोर को वापस कराई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट