35 वर्षीय युवक का शव मिलने से परिजनों में मचा कोहराम

चैनपुर से संवाददाता सिगासन सिंह यादव की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक का शव बरामद होने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई चैनपुर थाना क्षेत्र के ईसापुर नहर  के बधार में आज सोमवार की सुबह एक युवक का शव बरामद हुआ है घटना की सूचना पर लोगों की काकी भीड़ जुट गई इसके बाद इसकी सूचना चैनपुर थाने को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर चैनपुर थाना लाया गया मृत युवक का पहचान बिऊर पंचायत के बलुआ के रामदेव बिंद के 35 वर्षीय पुत्र संजय बिंद के रूप में हुई है वह इस घटना से संबंधित लोगों से एवं मृतक के बड़े भाई से जानकारी लेने पर बताया गया कि संजय बिंद बनारस में रहकर मजदूरी करता था संजय बिंद के चार छोटे बच्चे थे वह रविवार घर पहुंचा था दोपहर बाद लगभग 3:00 बजे के पास अपने भतीजे के साथ बाइक से कहीं घूमने के लिए गया देर रात वापस नहीं आने पर घरवाले परेशान हुए खोजबीन करने के बाद भी संजय बिंद का मोबाइल बंद बता रहा था जब लोग नहर के तरफ सुबह में सोच के लिए गए तो तो देखें कि नहर में एक युवक का शव फेंका गया है वहीं भाई के द्वारा हत्या करके शव फेंकने की बात बताई जा रही है वहीं इस  घटना  से संबंधित चैनपुर थाना अध्यक्ष उदयभानु सिंह के द्वारा बताया गया कि घटना की सूचना पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का सही पता हो पाएगा

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट