हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस

कैमूर (भभुआ) से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट


 कैमूर (भभुआ) ।। जिलें के दुर्गावती थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर मनाया गया हर्षोल्लास के साथ बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। आपको बतातें चलें कि राजनैतिक संगठनों एवं ग्रामीण लोगों के द्वारा हर्षोल्लास के साथ बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया इसी क्रम में राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच दो के किनारे निर्मित बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा के सामने फूल माला चढ़ाकर वक्ताओं एवं कार्यकर्ताओं ने महापरिनिर्वाण दिवस मनाया वहीं खजुरा,बिछिया मसौड़ा इत्यादि ग्रामीण इलाकों में महापरिनिर्वाण दिवस मनाई गई। बता दें कि दुर्गावती प्रखंड में बहुजन समाज पार्टी के बक्सर लोकसभा प्रभारी राम अवतार राम के नेतृत्व में रामगढ़ विधानसभा प्रभारी शिव वचन राम जिला प्रभारी महेंद्र राम पूर्व उपाध्यक्ष दिलीप कुमार राम जिला सचिव हंसराज इत्यादि कार्यकर्ता मौजूदगी में माल्यार्पण किया गया उसके बाद वक्ताओं ने बाबा साहब के चरित्र और अधिकारों के प्रति किए गए कार्यों की सराहना किया। वहीं जदयू के प्रखंड अध्यक्ष राम प्रवेश कुशवाहा,प्रदेश महासचिव सचिव जंग बहादुर सिंह,मेजर राम नगीना कुशवाहा एवं कार्यकर्ताओं ने फूल माल्यार्पण कर हर्षोल्लास के साथ महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया साथ ही जदयू के तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहें वहीं इस संबंध में जदयू के प्रदेश महासचिव डॉ जंग बहादुर सिंह ने कहा कि आज पूरें बिहार में माननीय नीतीश कुमार के नेतृत्व में बाबा साहब का निर्माण दिवस पूरे बिहार के प्रखंड स्तर पर मनाया गया उसी के तहत बाबा साहब के मूर्ति पर माल्यार्पण पर किये निर्माण दिवस के अवसर पर हम सब सभी साथी उपस्थित रहें जो भी बाबा साहब का अधूरा सपना रह गया हैं नीतीश कुमार ने दलित,अति पिछड़ा तमाम साथियों को लेकर उनके सपने को साकार करने के लिए लगें हुए हैं निकट भविष्य में निश्चित ही उनके सपनों को साकार करेंगे पुनः बाबा साहब के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट