
कोविड सेकेंड डोज टीकाकरण के लक्की ड्रा के तहत लाभुकों के बीच सांत्वना पुरस्कार का हुआ वितरण
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Dec 10, 2021
- 545 views
चार से 10 दिसंबर के बीच दूसरे सप्ताह के लकी ड्रा के तहत विजेताओं का होगा चयन
बक्सर ।। जिले में लोगों के बीच टीकाकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अब पुरस्करों का वितरण शुरू हो चुका है। जिला मुख्यालय में गुरुवार को सभी प्रखंडों के प्रथम आये हुए विजेताओं को जिलाधिकारी अमन समीर ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं, शुक्रवार को लकी ड्रा में निकले हुये लाभुकों के नाम में बचे हुये लोगों को सांत्वना पुरस्कार का वितरण किया गया। इस क्रम में सदर प्रखंड में भी लोगों को पुरस्कृत करने के लिये कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड स्तर के प्रखंड प्रशासन के साथ स्वास्थ्य अधिकारियों समेत सहयोगी संस्थानों के अधिकारी भी शामिल हुये। इस दौरान कुल आठ लोगों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर बीडीओ दीपचंद जोशी, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुधीर कुमार, सीडीपीओ पुष्पा रानी, डॉ आशुतोष पांडेय, केयर इंडिया के डीटीएल आशीष द्विवेदी, बीएचएम सुशील कुमार, बीसीएम प्रिंस कुमार, केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक आलोक रंजन, पीएमडब्लू नागेश दत्त पांडेय, मंगलेश सिंह, राजेश कुमार, भीम कुमार व अन्य उपस्थित रहे।
पुरस्कार पाकर खुश हुये लोग :
बीडीओ दीपचंद जोशी ने कहा, कोविड-19 टीकाकरण के द्वितीय खुराक के आच्छादन को बढ़ाने हेतु सभी स्तर पर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराना चाहिये। ताकि, लोगों के बीच इसकी सूचना पहुंच सके। वहीं, सांत्वना पुरस्कार पाने वालों में सदर प्रखंड के निलेश कुमार राय, मेनका कुमारी, नीतू देवी, मो. मेराजुद्दीन, दिनेश कुमार ठाकुर, नीलम देवी, उषा व अनिता कुमारी शामिल हैं। सभी पुरस्कार पाकर काफी खुश हुये। इस दौरान उन्होंने बताया, इस प्रकार से जब लोगों को सम्मानित किया जायेगा, तब अधिक से अधिक लोग टीका लेने के लिये प्रेरित होंगे।
लक्की ड्रा की अवधि 27 नवंबर से 31 दिसंबर तक निर्धारित :
केयर के डीटीएल आशिष द्विवेदी ने बताया, राज्य भर में कोविड-19 टीकाकरण के द्वितीय खुराक के आच्छादन स्तर में वृद्धि लाने के उद्देश्य से लाभार्थियों द्वारा दूसरी डोज की निर्धारित तिथि व उसके 7 दिनों के अंदर द्वितीय खुराक प्राप्त कर लिया जाता है तो उन्हें लक्की ड्रा के माध्यम से उपहार देकर पुरस्कृत किया जा रहा है। लक्की ड्रा की अवधि 27 नवंबर से 31 दिसंबर तक निर्धारित है। उक्त अवधि के दौरान सप्ताहिक लक्की ड्रा का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत पांच सप्ताह निर्धारित हैं। प्रथम सप्ताह के तहत 27 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच टीका लेने वालों के लिये लकी ड्रा किया गया था। वहीं, दूसरा सप्ताह 4 से 10 दिसंबर, तीसरा सप्ताह 11 से 17 दिसंबर ,चौथा सप्ताह 18 से 24 दिसंबर एवं पांचवा सप्ताह 25 से 31 दिसंबर तक चलेगा।
पात्रता अनुरूप प्राप्त लाभार्थियों की सूची संधारित की जाएगी :
डॉ. सुधीर कुमार ने बताया, लक्की ड्रा के लिए निर्धारित समय अवधि के दौरान प्रतिदिन कोविन पोर्टल से द्वितीय खुराक के लाभार्थियों की सूची को अचूक रूप से संध्या 6:00 बजे अपडेट किया जाएगा तथा संचयी रूप से अगले 7 दिनों तक इसका संधारण केयर इंडिया द्वारा उपलब्ध कराए गए डीडीए द्वारा किया जा रहा है। संकलित किए गए आंकड़ों में से द्वितीय खुराक का टीका लक्की ड्रा के पात्रता अनुरूप प्राप्त लाभार्थियों की सूची संधारित की जाएगी तथा इन्हें लक्की ड्रा हेतु सम्मिलित करते हुए पत्र के साथ संलग्न एसओपी में निर्धारित दिशा निर्देश के अनुसार विजेता को पुरस्कार दिया जाएगा।
रिपोर्टर