
दंड प्रहार महायज्ञ को विजय दिवस के रुप में मनाया।
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Dec 16, 2021
- 686 views
तलेन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की शाखाओं में गुरुवार 16 दिसंबर को दंड प्रहार दिवस को विजय दिवस के रूप में मनाया गया। 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में 16 दिसंबर को भारत को विजय मिली थी। संघ की शाखाओं में दंड प्रहार विजय दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य युद्ध में भारत की जीत की खुशी मनाने के साथ-साथ आरएसएस स्वयंसेवकों को संगठित, दृढ़, निश्चयी और पुरुषार्थी बनाना है। इसी क्रम में नगर की माधव प्रभात शाखा स्थान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर प्रांगण में सुबह 6:30 पर उपस्थित होकर स्वयं सेवकों ने दंड प्रहार लगाएं । शाखा में उपस्थित 15 स्वयंसेवकों द्वारा इस दंड प्रहार महायज्ञ में 16,583 दंड प्रहार लगाए गए।
रिपोर्टर