लक्ष्मीकुंड क्षेत्र में जिउतिया पर्व व सुरैया मेले के आखरी दिन दर्शन को उमड़ी भारी भीड़

वाराणसी। लक्ष्मीकुंड स्थित माँ लक्ष्मी मन्दिर में जिउतिया पर्व व सुरैय्या मेले के आखरी दिन मन्दिर परिसर और आस-पास स्थित विष्णु व शनिदेव मन्दिर सहित प्राचीन काली माँ मन्दिरो में भी दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ी। वही माँ लक्ष्मी मन्दिर परिसर में दर्शनार्थियों के बीच धक्का मुक्की होने से महिलाओ व बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही शनिदेव मन्दिर के बाहर भक्तो में प्रसाद स्वरूप हलुआ वितरित किया जा रहा है। आज जिउतिया पर्व होने से पुरे क्षेत्र में पटरियों पर जिउतिया बेचने वालो की दुकाने लगी हुई है। लोग 16 तरह के फूल व 16 तरह के फल भी जिउतिया माता को चढ़ाने के लिए खरीदते देखे गये। मन्दिर की ओर जाने वाले हर गली पर पुलिस तैनात कर दी गई है। जिससे दर्शनार्थियो को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट