
मनपा प्रशासन द्वारा मंगलबाजार सिलेब की मार्केट को किया गया बंद ।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 02, 2018
- 417 views
भिवंडी शहर ।। लगभग पूर्व 40 वर्षों से भिवंडी शहर की पहचान बन चुके तीनबत्ती स्थित मंगलबाजार जिसे महिलाओं का भी बाज़ार कहा जाता है। उसे मनपा प्रशासन ने अब बंद करने का फरमान जारी कर दिया है। इसके लिए बाकायदा मनपा की ओर से बाज़ार स्थल पर नोटिस भी लगाकर पुलिस की तैनाती कर दी गई है।
बता दें कि प्रत्येक मंगलवार को लगने वाली इस बाज़ार में विशेषकर महिलाओं की काफी भीड़-भाड़ होती है। महिलाएं इस बाज़ार का हफ्ते भर तक इंतज़ार करती हैं। इस बाज़ार में मुंबई सहित आस पास के इलाके कल्याण, उल्हासनगर, ठाणे, अंबरनाथ, वसई, विरार, नालासोपारा, नवी मुंबई और शाहपुर आदि के दुकानदार आकर यहां मंगल के दिन अपनी दुकान लगाते हैं। इस मंगलबाजार की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यहां बाजार में बहुत सस्ता सामान मिलता है। जिसके कारण गरीब मजदूर के अलावा पैसे वाले घर की भी महिलाएं व पुरुष भारी संख्या में खरीदारी करने आते हैं। इसके बंद होने से सभी वर्ग की महिलाओं को काफी दुश्वारी पेश आएगी। अचानक दो अक्टूबर की रात इस बाज़ार के बंद होने से सोमवार की रात से ही आए दुकानदारों को भी काफी परेशानियां झेलनी पडी।मनपा द्वारा उक्त निर्णय का स्थानीय समाजसेवको ने स्वागत किया है ।
रिपोर्टर