
मंत्री का ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत मंत्री ने गाँव के विकास के लिए कई योजनाओं की घोषणा
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jan 07, 2022
- 521 views
चांद से अभिमन्यु सिंह कि रिपोर्ट
चांद ।। कैमुर प्रखण्ड में ईंचाव गाँव में मंत्री जमा खान का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। अभिनंदन समारोह में गाँव के लोगों ने मंत्री जमा खान अल्पसंख्यक कल्याण बिहार सरकार का जोरदार स्वागत किया। शाम चार बजे अपने काफिले के साथ पंहुचे मंत्री जमा खान को ग्रामीणों ने माला एवं जिंदाबाद के नारे से जोरदार स्वागत किया। मंत्री ने ग्रामीणों को निराश नहीं किया। उपस्थित सैकड़ों ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मंत्री जमा खान ने कहा गाँव का विकास के लिए हर संभव प्रयास करूगाँ। मंत्री ने कहा ईंचाव गाँव के लोग आपस में प्रेम भाई चारा बनाये रखें। उन्होंने ने अपने विधायक फण्ड से गाँव की गली बनाये जाने की घोषणा की। मंत्री ने ईंचाव गाँव की संपर्क सड़क प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना में जोडे जाने की घोषणा की। मंत्री ने ईंचाव गाँव का आभार व्यक्त करते हुए कहा आपने जिस उम्मीद से हमें पटना भेजा है। उन्होंने ने कहा आपकी सभी उम्मीद को हर हाल में पुरा करुंगा। माननीय मंत्री ने कहा आप सभी जब चाहे हमें फोन कर सकते हैं या हमसे मिल सकते हैं। इसके पहले अभिनंदन समारोह में गाँव वाले अपने गाँव के विकास के लिए मंत्री के सामने मांग रखी। गाँव के तरफ से गाँव की समस्याएं अशोक तिवारी के तरफ से रखा गया। अशोक तिवारी के मंत्री से आग्रह किया की संपर्क सड़क नहीं होने से ग्रामीणों को आने जाने में समस्या होती है। इसके अलावा मैनुदीन अंसारी उप प्रमुख दिनेश बिंद अलिसेर अंसारी पारस पटेल हीरा यादव विरजू प्रसाद रामसुरत राम ने अपने बात मंत्री जी के सामने रखी। समारोह के पहले साक्षी कुमारी ने स्वागत गीत गाकर मंत्री का अभिनंदन किया। समारोह का संचालन अधिवक्ता विजय बिंद ने किया।
रिपोर्टर