समाहरणालय सभा कक्ष में राजस्व,खनन,लोक शिकायत निवारण से संबंधित बैठक आयोजित

कैमूर (भभुआ) से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट


कैमूर (भभुआ) ।। जिलें में जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में राजस्व,खनन,लोक शिकायत निवारण से संबंधित बैठक आयोजित की गई,जिसमें निम्नांकित बिंदुओं पर चर्चा किया गया। राजस्व से संबंधित बैठक में ऑनलाइन दाखिल खारिज के निष्पादन से संबंधित निर्देश दिया गया कि 21 दिनों से अधिक लंबित मामलों को यथाशीघ्र निष्पादित करें। परिमार्जन पोर्टल पर लंबित मामलों के निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।

 भू-लगान वसूली में वित्तीय वर्ष 21-22 में विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा कराने का निर्देश दिया गया। अभियान बसेरा से संबंधित भूमिहीन लाभुकों को बंदोबस्ती का प्रस्ताव यथाशीघ्र सभी अंचलाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। खनन से संबंधित बैठक में ईट भट्टा की निरीक्षण करतें हुए रॉयल्टी की राशि को जमा कराने का निर्देश दिया गया। जीटी रोड पर बालू लदे गाड़ियों की जांच कराने का निर्देश दिया गया। सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया कि इस पर विशेष रूप से ध्यान रखेंगे। जिला लोक शिकायत निवारण से संबंधित बैठक में विभिन्न माध्यम से प्राप्त परिवाद एवं निष्पादित आवेदनों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई जिसमें जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय कैमूर,अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय भभुआ एवं मोहनिया में प्राप्त आवेदनों की संख्या 13593 निष्पादित आवेदनों की संख्या 13204 लंबित आवेदनों की संख्या 389 हैं। बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के अंतर्गत अंचल वालों अतिक्रमण से संबंधित लंबित मामले निम्न प्रकार हैं। अतिक्रमण के कुल मामलों की संख्या 410,अतिक्रमण मुक्त मामलों की संख्या 253, अतिक्रमण के लंबित मामलों की संख्या 126,वैसे लंबित मामले जो किसी न्यायालय में विचाराधीन हैं 31 हैं लोक शिकायत निवारण से संबंधित सीएम डैशबोर्ड एंड पीएम पोर्टल के लंबित आवेदन हैं। सीएम डैशबोर्ड पर कुल 83 आवेदन एवं पीएम पोर्टल पर 142 आवेदन हैं। कुल 225 आवेदन हैं। बैठक में पुलिस अधीक्षक कैमूर सहित जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कैमूर,वरीय उप समाहर्ता प्रभारी राजस्व शाखा कैमूर,जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कैमूर,अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ एवं मोहनिया,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भभुआ एवं मोहनिया,सभी अंचलाधिकारी कैमूर,सभी थाना अध्यक्ष कैमूर जिले के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट