भिवंडी के यूनियन बैंक आॅफ इंडिया के सभी कर्मचारी कोरोना संक्रमित। बैंक में लगा ताला।

भिवंडी।। भिवंडी शहर में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। वही पर मनपा प्रशासन के स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमण दर रोकने के लिए हर संभव प्रयासरत है किन्तु इसके बावजूद संक्रमण दर में दिनोंदिन बढ़ोतरी हो रही है। इसी क्रम में भिवंडी शहर के मुख्य बाजार मंडाई परिसर में स्थित यूनियन बैंक आॅफ इंडिया के सभी कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाऐ जाने से मुख्य बाजार में हड़कंप मचा हुआ है। वही पर बैक प्रबंधक द्वारा बैक के सामने नोटिस लगाकर बैक बंद होने की सूचना नागरिकों की दी गयी है। बतादें कि इस बैक शाखा के व्यवस्थापक अमरदीप सहित कुल पांच कर्मचारी कार्यरत है। शुक्रवार को कोरोना परीक्षण के बाद सभी कोरोना से संक्रमित पाऐ गयें हैं। जिसके कारण कोरोना का प्रसार रोकने के लिए और ग्राहकों को इस संक्रमण से बचाने हेतु एहतियात के तौर पर बैंक के बाहर नोटिस जारी कर बैंक को लॉक कर दिया गया है। चूंकि शनिवार और रविवार को छुट्टियां है किन्तु क्या बैंक सोमवार को नियमित समय पर शुरू होगा। इस प्रकार का सवाल ग्राहकों द्वारा उठाया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट