भिवंडी मे ६ वर्षीय बालिका के साथ बलात्कार ,आरोपी गिरफ्तार ।।


भिवंडी शहर के पद्यमानगर क्षेत्र में गणेश टाकीज‌ के सामने चक्की के पास रहने वाली ६ वर्षीय अल्पवयीन बालिका के पड़ोस में रहने वाले नराधम द्वारा विनयभंग करने की समसनी खोज घटना घटित हुई है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार विनयभंग करने वाले नाम लालबाबू लक्ष्मण श्रीवास्व हैं। उक्त प्रकरण में युवती की माँ ने शहर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने विनयभंग का मामला दर्ज कर लिया हैं। बतादे कि लालबाबू ने पहचान का फायदा उठाकर बालिका को घर में बुलाकर उसके साथ अश्लील हरकत करते हुए विनयभंग किया । घटना की परिसर में सार्वजनिक होते ही आक्रोशित नागरिकों ने शहर पुलिस स्टेशन पर एक होकर आरोपी को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार करने की मांग की है। उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दिनेश कटके ने पुलिस पथक सहित घटना स्थान पर पहुँचे और नराधम लाल बाबू को तत्काल गिरजाघर कर मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जिसे न्यायालय ने दो दिन की पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है। उक्त मामले की विस्तृत जाँच पुलिस निरीक्षक बी.एस. पवार कर रहे है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट