भिवंडी में 14,625 युनिट बिजली चोरी।

भिवंडी।। शहर में हो रही बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए बिजली सप्लाई करने वाली टोरेंट पावर कंपनी ने आऐ दिन छापामार कार्रवाई करते हुए बिजली चोरों पर पुलिस थानों में शिकायतें दर्ज करवा रही है। इसी क्रम में आज फिर टोंरेट पावर कंपनी ने दो अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर कारवाई करते हुए दो मकान मालिकों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुलजार नगर स्थित चांदनी होटल के पास मकान में खान अब्दुल गफ्फार हिनू खान ने 31 दिसम्बर 2020 से 30 सितंबर 2021 के दरमियान मिनी सेक्शन पीलर से अवैध कनेक्शन कर 11467 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 2,03,127 रूपये की बिजली चोरी किया। टोरेंट पावर कंपनी के सहायक व्यवस्थापक उमंग रमेश राव घाटे ने इसकी शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। इसी तरह समदनगर स्थित मामू भांजा अपार्टमेंट में रहने वाले बद्ररूद्दीन मोहम्मद साहेब शेख अपने मकान में मिनी सेक्शन पीलर में से अवैध कनेक्शन कर 3155 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 35,741 रुपये की बिजली चोरी है। जिसकी शिकायत कंपनी के एक्जीक्यूटिव मीनल भीमराव तायडे ने की है। शांतिनगर पुलिस ने दोनों के खिलाफ बिजली अधिनियम 2003 के कलम 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक माली कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट