
मकर संक्रांति के अवसर पर सर्व समाज का एक साथ भोजन कर एकजुटता का संदेश
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Jan 15, 2022
- 452 views
भेला, जौनपुर
जौनपुर जनपद के सुइथा कला विकास क्षेत्र के मदारीपुर ग्राम पंचायत में 14 जनवरी दिन शुक्रवार, को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर चन्द्रभान हरिजन के घर पर भारतीय जनता पार्टी के संगठन के शक्ति केंद्र प्रमुख, बसौली, केसरी नंदन मिश्रा की अध्यक्षता में तथा निगरानी प्रमुख जितेंद्र सिंह जी,व मंडल महामंत्री अनिल सिंह जी के साथ मदारीपुर भेला ग्राम पंचायत के बूथ अध्यक्ष गोविंद बिंद के साथ बूथ अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह व रामसुंदर मौर्य की गरिमामयी उपस्थिति में पवित्र व स्वास्थ्यवर्धक भोजन खिचड़ी बनाकर दलित, पिछड़ा व सवर्ण सभी को एक साथ परोसकर खिलाकर मनाया गया जिससे समाज को जाति धर्म के नाम पर बांटकर विकास करने की सोच रखने वालो को यह संदेश दिया ग जा सके कि सबको एक साथ रखकर ही सबका विकास करने में ही देश का भला है।
मोदी जी के अभियान “सबका साथ सबका विकास” को ध्यान में रखते हुए किया गया यह शानदार कार्यक्रम समाज को बांटने वालों, व छद्म समाजवाद का ढोंग करने वालो को निश्चित ही परिवर्तन का ऐसा सन्देश दे रहा है कि वह भी सभी को भारतीय की दृष्टि से देखें जिससे समाज को टूटने से बचाया जा सके और प्राचीन सनातन परम्परा वसुधैव कुटुंबकम् की प्रेरणा समाज में फैलाते हुए एक भारत श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार किया जा सके।
कार्यक्रम को सफल बनाने में दयाराम हरिजन, विनय मिश्र, कृष्ण कुमार मिश्र,चंद्रशेखर गौतम, देवीदीन हरिजन , गणेश हरिजन, पूर्व प्रधानपति लौटू, सोनू हरिजन, व तेज बहादुर हरिजन व अन्य क्षेत्रीय ग्रामीण उपस्थित रहे ।
रिपोर्टर