
भिवंडी में 995 युनिट बिजली चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 15, 2022
- 551 views
भिवंडी।। कोनगांव के मुस्कान अपार्टमेंट, धर्मा निवास में रहने वाले मकान मालिक विनोद मुकादम व किराऐ दार राजेश यादव पर बिजली विभाग के सहायक अभियंता अतुल राजेंद्र ओहल ने शांतिनगर पुलिस थाना में बिजली चोरी का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ बिजली अधिनियम 2003 के कलम 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार राजीव यादव अपने भाड़े के मकान में बिजली इनकमिंग तार से अवैध कनेक्शन कर पिछले 13 महीने में 995 युनिट बिजली चोरी करते हुए महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी को 84,990 रुपये का नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने सहायक अभियंता के शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक श्रीराज माली कर रहे है।
रिपोर्टर