बीच सड़क पर चला ‘हाई वोल्टेज ड्रामा

वाराणसी। कहते हैं शराब जब हद से बढ़ जाती है तो फिर इंसान अपना आपा खो बैठता है। फिर चाहे वो लड़का हो या लड़की,महिला या पुरूष। एेसा ही एक ताजा मामला वाराणसी का है। यहां एक युवती नशे में धुत्त जमकर उत्त्पात मचाई और वहां मौजूद लोगों के साथ बदसलूकी करती नजर दिखी।

जानकारी के मुताबिक मामला कैंट थाना के नदेसर मिंट हाउस के पास का है। यहां बीच सड़क पर गुरुवार की सुबह एक महिला ने शराब के नशे की हालत में जमकर हंगामा किया। रास्ते से गुजरने वाले हर किसी के साथ गाली-गलौज की और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया।इस दौरान सड़क पर राहगीरों का मजमा भी लगा रहा। शराब के नशे में धुत युवती का हंगामा घण्टा भर से ऊपर चलता रहा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगो की मदद से महिला को वहां से हटाया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट