झोपडी में लगी आग,सब कुछ जलकर खाक

वाराणसी। कैंट थाना अंतर्गत कैटोमेन्ट क्षेत्र में स्थित पोस्ट ऑफिस के समीप सतीश गुप्ता का जमीन है उनके घर में नौकरानी का काम करने वाली महिला शशी देवी (36)झोपड़ी बनाकर रहती है और लेबर का काम करने वाला उसका पति काम करने बाहर गया था। जब शशि बच्चों को स्कूल लेने गई थी तभी आसपास के लोगों ने देखा कि महिला का घर धू-धू कर जल रहा है। महिला के आने तक उसका सारा सामान जलकर खाक हो गया। सूचना देने के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी 1 घंटे के बाद पहुची। तब तक सब कुछ जलकर खाक हो गया। पूछताछ में महिला ने बताया कि ₹10000 नगदी,चांदी का पायल व बच्चों का सामान जला। महिला के अनुसार 70 से 80 हजार रूपये का सामान जलकर खाक हो गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट