राष्ट्रीय मतदार दिन के अवसर पर कर्मचारियों ने ली शपथ

भिवंडी।। भिवंडी निजामपुरा शहर महानगर पालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों ने 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदार दिन के अवसर पर शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर निर्वाचन व चुनाव विभाग के सहायक आयुक्त नितिन पाटिल ने 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की जानकारी दी। इस शपथ के दरमियान पालिका के उपायुक्त (मुख्यालय) दीपक पुजारी,जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले, प्रभाग समिती क्रमांक 5 के सहायक आयुक्त सुनील भोईर, प्रभाग समिती 3 के सहायक आयुक्त बालाराम जाधव, प्रभाग समिति चार के सहायक आयुक्त शमीम अंसारी, लेखा परीक्षक नंदकुमार चौधरी, सहायक लेखाधिकारी अजय पाटिल, सुरक्षा विभाग प्रमुख सुदाम जाधव अन्य अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट