सरस्वती विद्या मंदिर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 73 वां गणतंत्र दिवस

तलेन ।। सरस्वती विद्या मंदिर तलेन में 73 वा गणतंत्र दिवस का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया प्रातः 7:30 बजे समिति अध्यक्ष  प्रमोद सिंह पवार के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री प्रमोद सिंह  पवार,मुख्य अतिथि श्रीमती सरिता सहगल,मुख्य वक्ता श्री राजेश सत्यम कवि, विशेष अतिथि श्री रुपेश कुमार विश्वकर्मा रहे। अतिथि परिचय विद्यालय प्राचार्य चैनसिंह जी बन्नासिया ,स्वागत वरिष्ठ आचार्य प्रभुनाथ सिंह चंद्रावत,राजेंद्र पंवार ने किया। मुख्य वक्ता ने गणतंत्र दिवस पर अपने विचार कविता के माध्यम से व्यक्त किये कार्यक्रम  संचलन धन  सिंह यादव ने किया व आभार  व्यवस्थापक रुपेश विश्वकर्मा ने माना इस अवसर पर हुकम सिंह  राजपूत ,संजय राठौर ,जगदीश प्रसाद  यादव,निशांत पारीक, रामकृष्ण यादव,कैलाश मोहन  यादव,बंटी  राठौर,लखन यादव,आचार्य परिवारगण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट