शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा ठाणे में मनाया गया गणतंत्र दिवस।

ठाणे। आज भारत के 73वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा संस्था के कार्यालय पर ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर वागले इस्टेट पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जितेंद्र आर. राठौड़ ने उपस्थित होकर ध्वजारोहण किया। साथ ही उन्होंने संस्था द्वारा किए गए कार्यो की सराहना की। 

संस्था के संथापक व अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने ध्वज का पूजन किया तथा सभी बच्चों व उपस्थित लोगों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। 

इस अवसर पर शिवशांति प्रतिष्ठान के स्वयंसेवको द्वारा स्टैंडिंग ड्रिल कर तिरंगे को सलामी दी गई तथा राष्ट्रगान व संस्था का शपथ कर कार्यक्रम समाप्त किया गया।

उक्तसमय पर संस्कार क्लासेस की संचालिका लक्ष्मी मौर्या, सम्पादक धर्मेन्द्र उपध्याय, संस्था के ठाणे जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह, ठाणे जिला संयोजक गोपाल ठाकुर, अध्यपिका शिक्षा यादव, पूजा राजभर, प्रशांत दलाई, सूरज राजभर, सुधांशू विसोइ, राम दुबे, रोहित सिंह, रोहन मंडराई, आजाद शर्मा व अन्य शिवशांति परिवार के सदस्य उपस्थित हुए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट