गणतंत्र दिवस की संध्या पर हुआ भारत माता की आरती का आयोजन
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Jan 27, 2022
- 449 views
तलेन ।। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई तलेन के तत्व धान में प्रतिवर्षानुसार 11 वे वर्ष गणतंत्र दिवस की संध्या पर टी वी एस शो रूम के पास संगीत मय भारत माता की आरती का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना, सरस्वती बंदना से हुआ तत्पश्चात हरिसिंह केशवाल द्वारा राष्ट्रभक्ति के गीतों से समा बांधा । राष्ट्रभक्ति गीतों पर कवि राजेश सत्यम ने भारत माता , नेताजी सुभाष चंद्र बोस, महाराणा प्रताप के चित्र बनाएं । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा, कवि व चित्रकार राजेश सत्यम, गीतकार हरिसिंह केशवाल, व कार्यक्रम में उपस्थित थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया तत्पश्चात भारत माता की आरती हुई व प्रसाद का वितरण हुआ।
वही इस मौके पर , प्रमोद सिंह पवार ,कैलाश यादव ,चंदर सिंह यादव उस्ताद , सुनील सहगल, राधेश्याम यादव, धर्मेंद्र बिझानी, रामकृष्ण यादव ,सतीश यादव कॉलोनी, मुकेश यादव लाला,मान सिंह यादव ,नंद किशोर यादव, पवन यादव ,मुकेश चंदेल ,,बादल यादव, राहुल यादव, बंटी राठौर , बलवंत यादव ,श्याम यादव सतीश यादव, राजा यादव, डॉ संतोष राणा ,लखन यादव ,पवन नाथ ,अनिल यादव ,दीपक यादव, अभिषेक शर्मा, सुयश सहगल ,सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।।
रिपोर्टर