
बरसठी पुलिस के हाथ लगी सफलता, दो हुए गिरफ्तार
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- Feb 01, 2022
- 638 views
बरसठी, जौनपुर ।। बरसठी पुलिस ने वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है ।
आप को बताते चलें कि जौनपुर पुलिस अधीक्षक ने अपराध व अपराधियो की गिरफ्तारी को लेकर सभी थानों के निरीक्षक को मुहिम चलाने का निर्देश दिया था और फरार चल रहे आरोपियों की जल्द से जल्द धर पकड़ करने का आदेश थानाध्यक्ष को दिया था इसी क्रम में बरसठी थानाध्यक्ष ने दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है जानकारी के तहत बरसठी थाना अध्यक्ष राम सरीख गौतम को सूचना मिली थी कि पास्को एक्ट में वांछित अभियुक्त धीरज राजेंद्र प्रसाद मोदनवाल निवासी सुरियावा बरसठी के मियाचक तिराहे पर आने वाला है सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष गौतम ने अपनी टीम के साथ उक्त परिसर में अपना जाल फैला दिया जैसे ही वांछित अभियुक्त धीरज उक्त परिसर में आया पुलिस ने उसे दबोच लिया और सलाखों के पीछे पहुंचा दिया तो वहीं दूसरी तरफ रंगदारी मामले में फरार चल रहे कुसा ग्राम निवासी विनय शिव शंकर दुबे को भी पुलिस ने आलमगंज पुलिया के पास से धर दबोचा और उसे भी हवालात में पहुंचा दिया है ।
रिपोर्टर