महिला पुलिस अधिकारी को धमकी देने वाला तथाकथित राकांपा नेता गिरफ्तार

भिवंडी।। भिवंडी शहर के निजामपुरा पुलिस थाना में एक महिला अधिकारी के  सरकारी कामकाज में दखल देने, राजनीति का दबाव डालने व धमकी देने वाले तथाकथित राकांपा नेता के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत निजामपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नदीनाका परिसर में रहने वाली महिला श्रीमति रूकसाना अफताब अहमद खान अपनी शिकायत दर्ज करवाने के निजामपुरा पुलिस थाना में आई थी। इस थाना में तैनात महिला पुलिस उपनिरीक्षक अस्लेशा दिलीप घाटगे उक्त महिला की शिकायत रजिस्टर कर रही थी। इसी दरमियान शालीना हाईटस मिल्लतनगर निवासी व तथाकथित राकांपा नेता इमाम सैदुद्दीन अंसारी पुलिस थाना में आकर महिला पुलिस अधिकारी द्वारा रजिस्टर कर मामले में हस्तक्षेप करने लगा और महिला अधिकारी पर रौब झाड़ते हुए कहा कि मै राजनीति में हूं। आप इस मामले में हस्तक्षेप ना करें। मामला 498 का है। मैं देखूगा‌ इस मामले में मुझे क्या करना है। मेरी ऊपर तक पहुंच है। मैं हमेशा चौकी में आता जाता रहता हूं। अगर आप इस मामले में हस्तक्षेप करेंगी तो मैं आपको दिखाता हूं कि मैं कौन हूं।और आप के खिलाफ अर्जी करता हूं भिवंडी में आप कैसी नौकरी करती हैं मैं देख लूंगा। इस प्रकार की धमकी महिला पुलिस उप निरीक्षक को दी और सरकारी कामकाज में अंसारी ने हस्ताक्षर किया। सरकारी काम में बाधा डालने और दबाव बनाने के आरोप में महिला पुलिस अधिकारी अश्लेषा दिलीप घाटगे ने इमाम अंसारी को गिरफ्तार कर न्यायालय में हाजिर किया। जहां पर न्यायालय ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इमाम सैदुद्दीन अंसारी पिछले एक साल से राकांपा में हैं और नवाब मलिक के साथ घनिष्ठ रूप से जुड़ा रहता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट