प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर भिवंडी कांग्रेस आक्रामक, कांग्रेस पार्टी द्वारा माफ़ी मांगो आन्दोलन

भिवंडी।। देश में कोरोना वायरस के प्रसार में महाराष्ट्र व कांग्रेस का हाथ बताने पर आज भिवंडी कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ माफ़ी मांगो आन्दोलन का आयोजन किया गया। वही पर कांग्रेसी आन्दोलनकारियों ने भिवंडी पुलिस के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिमा जला कर रोष व्यक्त किया। इसके साथ ही भाजपा व प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नारेबाजी की गयी। भिवंडी शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष व पूर्व विधायक एडवोकेट रसीद ताहिर मोमिन के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल प्रांत कार्यालय जाकर प्रांत अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर पूर्व सांसद सुरेश टावरे, महाराष्ट्र प्रदेश सहकार्य सेल अध्यक्ष व भिवंडी प्रभारी शुंभार्गी शेलकर, वरिष्ठ नगरसेवक वसीम अंसारी, अरूण राउत, सिराज ताहिर, शकील पापा, नेमान खान, परवेज़ मोमिन,जुबेर अंसारी, जाकिर मिर्जा,साजिद अंसारी, मुन्ना भाई, प्रदीप पप्पू राका और जावेद फारूकी, सुहेल खान, आमिर खान, अनंता पाटिल, अरफात खान, रूखसाना कुरेशी, रेहाना अंसारी आदि सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित थे। वरिष्ठ नगरसेवक वसीम अंसारी ने कहा कि प्रधानमंत्री व भाजपा ने महाराष्ट्र का अपमान किया है। कोरोना गुजरात से फैला था। किन्तु जानबूझकर प्रधानमंत्री मोदी ने महाराजा छत्रपति शिवाजी महाराज की धरती का अपमान किया है। वही कांग्रेस पार्टी के भिवंडी शहर अध्यक्ष एडवोकेट रसीद ताहिर मोमिन ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने अपने वक्तव्य में कहा कि कोरोना वायरस की पहली लहर में महाराष्ट्र की आघाडी सरकार ने प्रवासी मजदूरों को मुफ्त ट्रेन का टिकट देकर उत्तर प्रदेश व बिहार में कोरोना फैलाया। भिवंडी अध्यक्ष रसीद ताहिर मोमिन ने प्रधानमंत्री के इस बयान की जमकर भर्त्सना की। मोदी ने अपने बयान से महाराष्ट्र का अपमान किया है। जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के आदेशानुसार आज विभिन्न शहरों में भाजपा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ माफ़ी मांगो आन्दोलन किया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट