विज्ञान प्रकोष्ठ व शैक्षिकअभ्युत्थान की एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

नरसिंहगढ़ ।। शासकीय मॉडल स्कूल नरसिंहगढ़ में विकासखंड स्तरीय विज्ञान प्रकोष्ठ एवं शैक्षिक अभ्युत्थान की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें विकासखंड अंतर्गत समस्त संकुल केंद्र के संकुल प्राचार्य , संकुल स्तरीय विज्ञान प्रकोष्ठ अधिकारी एवं हाई स्कूल हायर सेकेंडरी के विज्ञान शिक्षक शामिल हुए । कार्यशाला में श्री मनीष सोनी(ब्लॉक प्रभारी) ,श्री अविनाश सोनी(ब्लॉक सह प्रभारी)  ,श्री पुरुषोत्तम भंडारी ,श्री प्रदीप चंद्रावत ,श्री राजाराम शिकारी ,श्री दिनेश गवली ,श्री केके पारीक ,श्री दिलीप साहू द्वारा कक्षा 9वीं से 12 वीं तक के समस्त प्रायोगिक गतिविधियों का संचालन कर बताया गया । विज्ञान प्रकोष्ठ जिला मार्गदर्शक श्री बृज लाल जाटव जी द्वारा कुछ रोचक विज्ञान के जादू का प्रदर्शन कर बताया गया । कार्यशाला की विशेष अतिथि के रूप में राजगढ़ से श्रीमती सुशीला शर्मा दीदी द्वारा सभी को ओजस्वी वाणी  से मार्गदर्शन दिया गया । श्री बालकृष्ण त्रिपाठी जी,श्री अशोक कुमार पाटीदार जी एवं श्री बी डी सक्सेना जी द्वारा विद्यार्थियों की परीक्षा की तैयारियों की रणनीति के बारे में बताया गया ।अंत मे सभी शिक्षकों को प्रायोगिक गतिविधियों हेतु लोग बुक एवं कार्यशाला की निर्देशिका जिसमे विज्ञान संबंधित वर्षभर होने वाली प्रतियोगिताओ ,गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का विस्तृत विवरण दिया है वितरित की गई ।कार्यशाला का सफल और सराहनीय आयोजन विकासखंड शिक्षा अधिकारी नरसिंहगढ़ सुश्री चित्रा व्यास जी एवं कार्यालय के सभी कर्मचारियों द्वारा किया गया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट