शातिर चोर को पकड़ने गयी पुलिस, संदिग्ध अवस्था में चोर की मौंत नागरिकों ने किया हंगामा

भिवंडी।। भिवंडी शहर की शांतिनगर पुलिस ने पिराणी पाडा, ईरानी बस्ती में चैन स्केचिंग करने वाले एक शातिर चोर को रात्रि में पकड़ने गयी थी। इस दरमियान शातिर चोर व पुलिस में झड़प हुई और वह अपने भाई के घर भाग गया। थोड़ी देर में उसके रहते घर में उसकी अचानक मौत हो गयी। जिसे देखते हुए उसके परिजन व स्थानीय निवासियों ने पुलिस द्वारा मारपीट करने के कारण उसकी मृत्यु होने का आरोप लगाकर क्षेत्र में तनाव पैदा केते हुए शांतता खराब करने की कोशिश की और मृतक का शव पोस्ट मार्डम के लिए ले जाने पर अड़चन पैदा कर रहे थे। घटना स्थल पर भिवंडी पुलिस सहित राज्य रिर्जव पुलिस बल के जवानों की तैनाती कर शव को पोस्ट मार्डम के लिए मुंबई स्थित जे.जे.अस्पताल भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शांतिनगर पुलिस को जानकारी मिली थी कि चैन स्केचर शातिर चोर और कई मामले में आरोपी सादिक कंबल जाफरी पिरानी पाडा स्थित ईरानी बस्ती में आया हुआ है। जिसे गिरफ्तार करने के लिए शांतिनगर पुलिस की टीम ईरानी बस्ती गयी थी। वहां पर पुलिस और चोर के बीच हाथापाई हुई और वह अपने भाई के घर भाग गया था। लेकिन कुछ देर बाद उसकी मृत्यु हो‌ गयी। परिवार के सदस्यों सहित स्थानीय लोगों ने उसे पुलिस द्वारा पीट-पीट कर मार डालने का आरोप लगाते हुए उसका शव ले जाने से रोक दिया। धीरे धीरे पूरे परिसर में भारी भीड़ जमा हो गयी। भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण, सहायक पुलिस आयुक्त सुनील वडके, प्रशांत ढोले आदि वरिष्ठ अधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुँच कर भारी संख्या में पुलिस और राज्य रिजर्व पुलिस बल तैनात कर शव को अपने कब्बे में लेकर पोस्ट मार्डम के स्वं इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल भेजा। वही पर भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण ने मृतक के परिजनो को आश्वासन दिया कि इसकी गंभीरता से जांच कर कार्रवाई की जायेगी। परिजनों ने मांग किया की मृतक का शव विच्छेदन हेतु मुंबई स्थित जे.जे.अस्पताल भेजा जायें। भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण ने उनकी मांग को मानते हुए शव को पोस्ट मार्डम के जे.जे.अस्पताल भेज दिया है। मृत्यु का कारण की सही जानकारी मिलने पर उचित कार्रवाई की जायेगी‌। इस प्रकार का आश्वासन व जानकारी योगेश चव्हाण ने दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट