अजंठा कंपाउड से चार मटका जुआरी गिरफ्तार

भिवंडी।। शहर की भोईवाडा पुलिस ने दूसरे दिन भी मटका जुगार अड्डे पर छापामार कार्रवाई करते हुए जुआ खेल रहे चार व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। इनके पास से जुआ में इस्तेमाल होने वाले सामग्री व नकद कुल 34,240 रूपये बरामद किया गया है। बतादें कि पुलिस को इस क्षेत्र में मटका जुआ चलाऐ जाने की शिकायत मिली थी। जिसके कारण पुलिस ने आजंठा कंपाउड,के.जी.एन.मोबाइल दुकान के सामने गल्ली के बिल्डिंग में छापामार कर जुआ खेल रहे सैफ जैरार शेख (35),मोहम्मद सलमान मोहम्मद अजर अंसारी (28), रामजीत बच्चुलाल यादव (62) और इक्कबाल मोहम्मद युनिस अंसारी (55) को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभी आरोपी कपड़ा कारखाने में दिहाड़ी की मजदूरी करते है। सुत्रों की माने तो पुलिस कि इस कार्रवाई में मटका चलाने माफिया रामा पुजारी फरार होने में कामयाब हो गया। हालांकि भोईवाडा पुलिस ने पुलिस सिपाही विजय शंकर कुंभार की शिकायत पर चारों के खिलाफ महाराष्ट्र जुगार प्रतिबंधक कायदा 1887 के कलम 12( अ) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक एस.एस. घुगे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट