सस्ते भाव में यार्न देने का ऑफर दे कर ठग लिया लाखों रुपया

भिवंडी।। भिवंडी शहर व आसपास ग्रामीण परिसर में भारी संख्या में पॉवर लूम कारखाने है। इन कारखानों में यार्न से कच्चा कपड़ा तैयार किया जाता है। जिसके कारण यहाँ के कारखानों में यार्न व कच्चे माल की बहुत मांग रहती है। हालांकि शहर के इन छोटे व्यापारियों को आऐ दिन यार्न व कपड़ा व्यवसायियों को ठगो द्वारा ठगी करने का मामला प्रकाश में आता रहा है। इसी क्रम में कारिवली रोड़ पर स्थित एक टेक्सटाइल कंपनी मालिक के साथ दलाल व यार्न व्यापारी मिलकर 31 लाख 23 हजार 750 रुपये की ठगी करने की घटना घटित हुई है। भोईवाडा पुलिस ने टेक्सटाइल मालिक की शिकायत पर यार्न व्यापारी व दलाल दोनों के खिलाफ भादवि की धारा 406, 420,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक प्रदिप सुंदर लाल गोयल (56) की कारिवली रोड़ पर विधाता टेक्सटाइल नामक पॉवर लूम कारखाना है। इस कारखाने में लगने वाले कच्चे माल की दलाली करने वाले सिताराम द्वारका प्रसाद तोडी व यार्न विक्रेता गायत्री टेक्सटाइल के मालिक सुनिल जोशी ने आपसी सांठगांठ कर प्रदिप गोयल से संपर्क किया की आॅफर का माल आया है और माल ट्रक गाड़ी में भी लोड हो रहा है। दलाल के कहने पर प्रदिप गोयल ने दलाल द्वारा दिये गये तमिलनाडु, इचलकरंची स्थित मर्कटाईल बैंक के सुनिल जोशी की कंपनी गायत्री टेक्सटाइल के खाते में 17,50,000 व 13,73,750 कुल 31,23,750 रुपये आॅनलाईन पद्धति से आरटीजीएस कर दिया‌। किन्तु पैसा देने के बावजूद सुनिल जोशी की कंपनी ने यार्न नही भेजा और पैसा वापस मांगने पर टालमटोल कर रहा है। इसकी शिकायत उन्होंने भोईवाडा पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक आर.पी.दराडे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट