राजगढ़ जिले के 2,95,542 कृषकों के खातों में आंतरित की 381.27 करोड़ रूपये की राशि


राजगढ़ ।। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बैतुल में आयोजित खरीफ मौसम 2020 एवं रवी 2020-21 के फसल बीमा दावा राशि वितरण हेतु आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के 49 लाख 85 हजार से अधिक किसानों के खातों में 7 हजार 618 करोड़ रूपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की गई। इसमें राजगढ़ जिले के 2,95,542 कृषक शामिल रहे। जिनके खातों में 381.27 करोड़ रूपये की फसल बीमा राशि पहुंची। बैतुल में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण स्थानीय मंगल भवन में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित कृषकगणों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को दिखाया एवं सुनाया गया। 

इस अवसर पर सांसद श्री रोडमल नागर ने किसान भाईयों से अपनी कृषि आय को दोगुना एवं लाभ का धंधा बनाए जाने हेतु प्राकृतिक खेती करने, रासायनिक खाद के स्थान पर कम्पोस्ट एवं जैविक खाद का उपयोग करने तथा खेती से प्रसंस्करण तक नवाचार करने का आव्हान किया गया। 

आयोजित कार्यक्रम में विधायक नरसिंहगढ़ श्री राज्यवर्धन सिंह, सारंगपुर विधायक श्री कुंवर कोठार, पूर्व विधायक श्री रघुनंदन शर्मा एवं श्री दिलबर यादव ने भी संबोधित किया। 

इस अवसर पर फसल बीमा दावा खरीफ 2020 एवं रवी 2020-21 के लाभार्थीयों  सेमलापार के कृषक श्री हिन्दुसिंह को 7,73,446 एवं श्री हरिसिंह पंवार को 5,02,884, करेड़ी की श्रीमति द्रोपती बाई को 4,52,326, गोरखपुरा के श्री योगेन्द्रसिंह को 4,19,894 तथा मऊ के श्री प्रताप सिंह को 3,09,684 रूपये राशि के चेक प्रतीक स्वरूप अतिथियों द्वारा प्रदान किए गए। 

इस अवसर पर किसानगण, पूर्व विधायक श्री नारायण सिंह पंवार श्री अमरसिंह यादव,श्री प्रताप मंडलोई,श्रीमति गायत्री जसवंत गुर्जर, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट