महाराष्ट्र स्टेट लेवल कराटे ओपन चैंपियनशिप १२ वीं प्रतियोगिता संपन्न ।

भिवंडी । भिवंडी के परशुराम टावरे स्टेडियम अंतर्गत महाराष्ट्र स्टेट लेवल ओपन कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता का भव्य आयोजन संपन्न । प्रतियोगिता का शुभारंभ भिवंडी तालुका शिवसेना प्रमुख विश्वास थले एवं समाज कल्याण न्यास के अध्यक्ष सोन्या काशीनाथ पाटिल के हाथों रिबन काटकर उद्घाटन किया गया । बतादें कि टूर्नामेंट का आयोजन सावलिन मार्शल आर्ट क्लब भिवंडी ( सलीम सर ) द्वारा किया था । इस टूर्नामेंट में मुंबई , ठाणे , पनवेल , नवी मुंबई , नासिक ,  नागपुर , अहमदनगर , दमन एवं गुजरात से करीब ४०० बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुये गोल्ड , सिल्वर , ब्राउन मेडल जीतकर अपने सर का सम्मान बढाया । टूर्नामेंट में सावलिन मार्शल आर्ट क्लब भिवंडी के १७० बच्चों ने हिस्सा लेकर १९० मेडल जीतकर चैम्पियन बने । टूर्नामेंट में ठाणे से होली फैमिली हाई स्कूल के ५० बच्चे , एन के टी इंटरनेशनल स्कूल १५ बच्चे , अल्हादी पब्लिक स्कूल राबोडी के २० बच्चे , मोमिन गर्ल्स भिवंडी के २० बच्चे , हालीमेरी के ५० बच्चे बच्चों ।




इसी तरह 47 मेडल जीतकर होलीमेरी स्कूल प्रथम , द्वितीय स्थान पर आनंदनगर ठाणे होली फैमिली स्कूल 37 , तृतीय मोमिन गर्ल्स 20 , चौथे क्रमांक पर अल्हादी पब्लिक हाई स्कूल ठाणे , पांचवे स्थान पर एन के टी इंटरनेशनल स्कूल ने 15 मेडल हासिल किया । सूटोकान कराटे क्लब  ( अहमदनगर ) शाहिद (सर) के बच्चों ने 7 मेडल , ग्लोबल सूटोकान भूमि ( मास्टर ) के बच्चों ने 18 , ब्रेव यूथ मार्शल आर्ट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया ( राजाराम देवासानी , अशोक देवासानी सर ) की टीम 21 मेडल , अकबर एण्ड अख्तर सर के बच्चों ने 16 मेडल , हारून सर ( धामनकरनाका ) 11 मेडल , ड्रायगन मास्टर कराटे स्पोर्ट्स अकादमी मिल्लतनगर ( फिरोज सर ) 16 मेडल , अयूब इब्राहिम मुंबई 16 मेडल , महमूद सर दमन 40 मेडल , भोला सर गुजरात 11 मेडल , नवल सर नागपुर 30 मेडल , शाहिद सर अहमदनगर 07 मेडल , उमेश शर्मा पनवेल  03 मेडल , वीर चौहान सर मीरारोड 05 मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की है ‌। प्रतियोगिता में अयूब इब्राहिम 7डन ब्लैक बेल्ट ( सोरिन जिर्यो प्रेसीडेंट आफ इंडिया ) , सलीम खान ( ठाणे डिस्ट्रिक चीफ स्ट्रक्चर ) , वीर चौहान एवं टीम , महमूद सर , राजित सर  के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्कूल बोर्ड चेयरमैन शकील पापा , समाजसेवक इरफान अंसारी , नगरसेवक सिद्धेश्वर कामूर्ति , पर्यावरण प्रदेश उपाध्यक्ष परवेज खान( पी के) कांग्रेस महिला अध्यक्ष रेहाना अंसारी , तुफैल फारूकी आदि लोग उपस्थित थे । आये हुये अतिथियों का सत्कार कांग्रेस सचिव जकी अंसारी ने किया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट