
एसडीओ औए डीएसपी ने टोल प्लाजा का रात्रि में किया औचक निरीक्षण
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Feb 16, 2022
- 417 views
कैमूर।। जिले के डिङखिली टोल प्लाजा पर मोहनिया एसडीओ राहुल कुमार और डीएसपी फैज अहमद खान ने रात्रि में औचक निरीक्षण दरअसल ओवरलोडिंग को लेकर अनुमंडल प्रशासन सख्त है। ओवरलोडिंग के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।जानकरी के अनुसार बीते 4 तारीख को विशेष अभियान चलाकर ओवरलोडिंग के खिलाफ 36-37 गाड़िया पकड़ी गई थी।वही ओवरलोडिंग को लेकर मोहनिया एसडीओ राहुल कुमार ने कहा कि अगर ओवरलोडिंग में अगर किसी की संलिप्तता पाई जाती है तो कड़ी कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी।
रिपोर्टर