चार जुगारियों के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी।। शहर के बाबला कंपाउड गणेश होटल के पीछे खाली पड़ी जमीन पर कल्याण मेन नामक मटका जुगार खेल रहे चार लोगों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस ने मामला दर्ज गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक शांतिनगर पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि बाबला कंपाउड स्थित गणेश होटल के पीछे मोहम्मद दिलशाद अहमद मिर्जा,अरजीत गंगाराम हरिजन, अजय कुमार राधेश्याम हरीजन और मोहम्मद रिजवान मोहम्मद इरफान शेख मटका जुगार खेल रहे है पुलिस ने उक्त जगह पर छापेमारी कर चारों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से मटका जुगार के साहित्य सहित कुल 2980 रुपये का मुद्देमाल बरामद किया है। इसके साथ ही पुलिस सिपाही रविन्द्र बारकु पाटिल की शिकायत पर चारों के खिलाफ महाराष्ट्र जुगार कायदा कलम 12( अ) के तहत मामला दर्ज किया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस उप निरीक्षक बी.एन. शेलके कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट